नशे में धुत गार्ड को रोका गया

धनबाद : भुवनेश्वर-नईदिल्ली राजधानी में गोमो से चढ़ने वाले गार्ड आरएस पांडेय को नशे में देख गोमो में ही रोक लिया गया और उनका मेडिकल जांच करवाया गया. जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी में गोमो से ही गार्ड चढ़ता है. गार्ड आरएस पांडेय जब ट्रेन ले जाने के लिए पहुंचे तो नियम के अनुसार उनकी जांच की गई.ताकि पता चल सके कि वह नशे में तो नहीं हैं. लेकिन उन्होंने जांच से इंकार कर दिया.

उनकी हालत देखकर पीए ने सीवाईएम बीसी मंडल को फोन कर दिया. जिसके बाद बीसी मंडल ने गोमो के एसीएमएस डॉ एलसी मिश्र को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद आरएस पांडेय को गोमो में ही उतार दिया गया और उनका ब्लड सैंपल लिया गया. वहीं आरएस पांडेय को गोमो में उतारे जाने के बाद गार्ड एम तिवारी को उक्त ट्रेन ले जाने के लिए बुलाया गया. एम तिवारी राजधानी को लेकर यहां से बढ़े.

Web Title : DRUNKEN GUARD STOPPED AT GOMOH