क्रशर ऑनर एसोसिएशन मिलेंगे मुख्यमंत्री से

बरवाअड्डा : मंगलवार को क्रशर ऑनर एसोसिएशन की एक बैठक तिलकधारी सिंह की अध्यक्शता में बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में हुई.

बैठक में मुख्य रुप  से उपस्थित एसोसिएशन के अध्यक्श व झामुमो नेता मन्नु आलम ने कहा कि बुधवार को विधायक फूलचंद मंडल से ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री से मिलने का समय लिया जायेगा.

मुख्यमंत्री से मुलाकात होने पर क्रशर व्यवसाय से संबंधित पर्यावरणीय स्वीकृति एवं प्रदुशन के नियमों को सरल बनाये जाने की मांग किया जाएगा.

संभवत मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद 1 फरवरी को क्रशर हड़ताल तोड़ दिया जायेगा.

बैठक में जगदीश सिंह, मोहन ग्रोबर, इस्लाम अंसारी, ग्यासुदिन अंसारी, कारु मंडल, झरि महतो समेत दर्जनों क्रशर मालिक उपस्थित थे.

Web Title : CRUSHER OWNER ASSOCIATION WILL MEET CHIEF MINISTER RAGHUVAR DAS