एसपी ने मजार पर चादरपोशी कर माथा टेका

धनबाद : जिले में सुशासन की स्थापना, समाज व पुलिस परिवार सम्पन्नता से रहे इसी कामना को लेकर धनबाद पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो की अगुआई में आज पुलिस लाइन से धनबाद स्टेशन रोड स्थित बाबा हजरत रजाउद्दीन के मजार पर चादर लेकर सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक व पुलिसकर्मियों ने शहर में अमन चैन की दुआ मांगी.

चादरपोशी के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा की जिले में सुशासन की स्थापना, समाज व पुलिस परिवार सम्पन्नता से रहे इसी कामना को लेकर धनबाद पुलिस आज लगभग 3 किलोमीटर का रास्ता पैदल तय कर बाबा हजरत रजाउद्दीन के मजार पर पहुंची है

Web Title : DHANBAD SP HEMANT TOPPO VISITED TO MAJAR