उपायुक्त और एसपी ने बरवाअड्डा क्षेत्र का किया औचक निरक्षण

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा स्तिथ पांडुक क्षेत्र में आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण को लेकर धनबाद जिला प्रशासन काफी गंभीर है.

इसी क्रम में धनबाद के उपायुक्त प्रशांत कुमार और एसपी हेमंत टोप्पो ने क्षेत्र का औचक निरक्षण करने बरवाअड्डा पहुंचे.

पांडुक को प्रखंड बनाने के लिए क्षेत्र के विकास कार्यों का निरक्षण किया.

Web Title : DHANBAD DC AND SP SURPRISE VISIT AT BARWADDA