क्रशर मालिको ने फ़िलहाल तोडा आमरण अनशन

धनबाद : धनबाद जिला क्रशर एवं खदान से जुड़े लोगों की समस्याओं की त्वरित निष्पादन की मांग को लेकर धनबाद जिला क्रशर एवं खदान एसोसिएशन के मालिको द्वारा आहुत आमरण अनशन देर शाम दण्डाधिकारी पंकज कुमार के प्रयास से टुट गया.

हालाकिं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के द्वारा अनशनकारियो की मांगो को पुरा करने के प्रति कोई लिखित आश्वासन नही दिया गया. वंही एसोसिएशन के सचिव ने एक सप्ताह के भीतर मांगो के प्रति सकारात्मक पहल जिला प्रशासन की ओर से नही होने पर पुन: आमरण अनशन करने की चेतावनी दी.

बताते चले कि पिछले एक वर्षों से 240 क्रशर बंद पडे हैं और इनमे काम करने वाले लगभग तीन लाख मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है.

साथ ही एसोसिएशन का आरोप है कि पर्यावरण एवं खनन विंभाग के अधिकारी मनमाना रवैय्या अपना रहें है सारे कागजात सही होने के बावजूद विभाग के अधिकारीयों द्वारा खदान चालू रखने के एवज में मोटी रकम की मांग की जाती है. 

Web Title : CRUSHERS OWNERS CURRENTLY BROKE HIS FAST