धर्मजीत सिंह और विधायक फूलचंद मंडल के समर्थको में बयानों की लड़ाई जारी

धनबाद : बरवाअड्डा में दो दिन पूर्व टाइगर फ़ोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह पर हुए हमले के बाद टाइगर फ़ोर्स कार्यकर्ताओ द्वारा प्रशासन से कार्रवाई की मांग के बाद बौखलाए सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के समर्थको ने भी टाइगर फोर्स को असामाजिक संगठन करार दिया है.

साथ ही समर्थको ने टाइगर फोर्स के सदस्यों पर व्यवसाइयों से अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है.

वही दूसरी और टाइगर फ़ोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा की मेरी लडाई बीजेपी से नहीं है मै भी बीजेपी का सदस्य हूँ सिंदरी विधायक इसे पार्टी से न जोड़े.

साथ ही उन्होंने कहा की जिस विधायक के पुत्र ने दुर्गा पूजा में बलि को लेकर गोली चलाई थी वो किसी को भी मार सकता है.

अवैध वसूली के आरोप पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा की जो विधायक खुद कोयले की चोरी में संलिप्त हो उनसे सिंदरी की जनता उमीद भी क्या कर सकती है.  रंगवाजी और अवैध असुली उनके पुत्र और पोते करते है

Web Title : DHARMJIT SINGH AND FULCHAND MANDAL STATEMENTS FIGHT TO CONTINUE