नगर निगम के फैसले का टायगर फोर्स ने किया विरोध

धनबाद : ग्रामिण क्षेत्रों को नगर निगम मे जोड़ने के विरोध मे धनबाद जीला टायगर फोर्स बरवाअड्डा स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर निगम के खिलाफ विरोध जताया. प्रेस वार्ता मे धनबाद जीला टाईगर फोर्स के जीला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा की धनबाद नगर निगम का निर्णय बेहत गलत है.

गोविन्दपुर एवं बरवाअडडा गांव के लोग बड़ी मुश्किल से गुजर बसर कर पाते हैं. एवं उसपर नगर निगम के होल्डिग टेक्स बिजली पानी मे बढी हुई किमते कहाँ से दे पायेगें. ये निगम नहीं बल्की कोरपरेटीव घरानो की चाल है. जो इस तरह की शाजिस रच रही है. जिसका जरुरत पड़ने पर टायगर फोर्स घोर विरोध करती है .

साथ ही जनप्रतिनीधीयों को जनता का सेवक कम और व्यवसाय ज्यादा बताया. गोविन्दपुर एवं बरवाअडडा मे आधे से ज्यादा लोग बी पी एल सुची मे आते हैं एसे में यह नगर निगम का क्षेत्र विस्तार की बात बिलकुल गलत है.

Web Title : TIGER FORCE AGAINST MUNICIPAL DECISIONS