लम्बित पड़े मामलों का तेजी से निष्पादन हो : उपायुक्त

धनबाद : धनबाद समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में सीपी ग्राम, सेवा का अधिकार अधिनियम एवं जन संवाद पर बैठक हुई. जिसमें लम्बित पड़े मामलों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को उपायुक्त की ओर से मिला. बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से राईट टु सर्विस एक्ट से सम्बनिधत जानकारी दी गई. बैठक में सभी अंचलअधिकारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सभी सीडीपीओ एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए.

Web Title : MEETING ON RIGHT TO SERVICE ACT