प्रदर्शनी में भारत की सांस्कृतिक छटा दिख रही हैः डीसी

धनबाद : टाउन हाॅल परिसर में एकल अभियान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए डीसी कृपानन्द झा ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक छटा यहां दिख रही है.

प्रदर्शनी में लघु भारत उमड़ पड़ा है. भारत विविध संस्कृतियों का देश है, इस तरह यहां भारत का सांस्कृतिक संगम हुआ है.

भारत की मिश्रित संस्कृति का साकार रूप यहां दिखाई पड़ रहा है.

देश की एकता और अखंडता के लिए इस तरह की प्रदर्शनी खास महत्व रखता है. एकल के प्रयास सराहनीय हैं.


भारत माता का पूजन   
प्रदर्शनी का उद्घाटन डीसी ने भारत माता का पूजन कर  किया.

इस अवसर पर पश्चिम बंगाल एकल अभियान से जुड़ी  महिला सदस्यों ने शंख ध्वनि बजाकर प्रार्थना गीत प्रस्तुत की.

वे सभी राज्यों के स्टाॅल में गए तथा प्रदर्शनी में रखे वस्तुओं की जानकारी ली.

पूर्वोत्तर भारत के पंडाल में उनका स्वागत असम के परंपरगत जापी व फुलामी गमछा से किया गया.

असम के  पंडाल के बाहर का नजारा अद्भूत था. हरि कीर्तन से वहां का माहौल भक्तिमय हो गया था.

नेपाल के पंडाल में डीसी का स्वागत ढ़ाका टोपी व रूद्राक्ष माला पहनाकर किया गया.

इस अवसर पर नेपाली में मेची काली कल-कल करने सुंदर हमरो देश, उत्तर तीर हिमालय हंसने धन्य छः हमरो देश गीत नेपाल के एकल अभियान के सदस्यों ने की.


डीसी ने की प्रशंसा
प्रदर्शनी में रखे वस्तुओं की डीसी ने प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के स्टाॅल में रखे वस्तुओं को देखकर कहा जा सकता है कि भारत सामाजिक रूप से कितना समृद्ध है. 

प्रदर्शनी में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी भी प्रदर्श के रूप में रखी हुई है.

बीमार पड़ने पर इन गुणकारी आयुर्वेदिक औषधियों को भी आजमाना चाहिए.

इसके अलावा उन्नत पैदावार के लिए बर्मी कंपोज रखा गया है.

खेती में बर्मी कंपोज के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.

जिला कृषि विभाग जैविक खाद का प्रयोग और जैविक खेती करने के लिए किसानों को और ज्यादा प्रोत्साहित करेगा.        

Web Title : DC KRIPANAND JHA INAUGURATED EXHIBITION OF EKEL MOVEMENT