समाहरणालय में डीसी की समीक्षा बैठक

धनबाद : खननटास्क फोर्स की सोमवार को हुई बैठक में उपायुक्त दोड्डे ने राजस्व की समीक्षा की और खनन विभाग को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में बीसीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि रेलवे द्वारा रैक उपलब्ध नहीं किए जाने के कारण कोयले का पर्याप्त मात्रा में डिस्पैच नहीं हो पा रहा है.

डिस्पैच की कमी के कारण रॉयल्टी नहीं बढ़ पा रहा है. उपायुक्त ने रेलवे को रैक उपलब्ध कराने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों से भी बात करेंगे. बैठक में बीसीसीएल, रेलवे के साथ खनन विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने विभाग को इस वर्ष 300 करोड़ रुपया राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया है.

Web Title : DC REVIEW MEETING AT SAMAHRNALAY