आश्रित परिवारों को डीसी ने सौंपा मुआवजे का चेक

धनबाद : मृतका पिंकी कुमारी के आश्रित नाना जीतन चरण दास को उपायुक्त ने अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 1.21 लाख रुपए का चेक सौंपा. कल्याण विभाग की ओर से मिली राशि को गुरुवार को समाहरणालय में कल्याण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में चेक सौंपा गया.

Web Title : DC ASSIGNED COMPENSATION CHEQE TO DEPENDENT FAMILIES