रविदास हत्याकांड में सुनवाई आज

धनबाद : निरसा के अजय रविदास हत्याकांड में गुरुवार को तीन आरोपी दोषी करार दिए गए. एडीजे पीके सिन्हा की अदालत ने श्रीकांत रविदास, निर्मल रविदास और साधन चंद्र दे को धारा 302, 201, 120 बी और 27 आर्म्स एक्ट में दोषी पाया.

तीनों की सजा पर आज सुनवाई होगी, अदालत ने श्रीकांत और साधन का बेल बांड रद्द कर उन्हें जेल भेज दिया. निर्मल पहले से ही जेल में है. 24 जुलाई 2010 को घर से निकलने के बाद अजय रविदास लापता हो गया था.

अगले दिन उसकी लाश जंगल में पाई गई थी. गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी. परेश के बयान पर निरसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. परेश. ने पुलिस में बयान दिया था कि निर्मल ने फोन कर अजय को बुलाया था.

Web Title : TWO CONVICTED IN RAVIDAS MURDERCASE SENTENCE TODAY