डीसी ने किया चिरकुंडा समेकित चेकपोस्ट का निरीक्षण

धनबाद : डीसी कृपानंद झा ने मंगलवार की शाम चिरकुंडा समेकित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. उनके साथ डीटीओ रवि राज शर्मा भी थे. वे करीब 30 मिनट तक वहां रहे.

इस दौरान डीसी ने चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों और कर्मियों को काम में पारदर्शिता रखने और राजस्व में वृद्धि करने का निर्देश दिया.

मैथन में रोजाना लाखों रुपए के वाणिज्य कर की चोरी की जा रही है. अफसरों और दलालों का सिंडिकेट यह गोरखधंधा चला रहा है.

सिंडिकेट हर दिन बंगाल से झारखंड आनेवाले ट्रकों को बिना टैक्स चुकाए चिरकुंडा समेकित चेकपोस्ट से पार कराता है और बदले में ट्रकों से नजराना वसूलता है.

यह सिंडिकेट इतना बेखौफ है कि इसने अपने गोरखधंधे के लिए करीब 1 किमी लंबा चोर रास्ता भी बना लिया है.

शाम ढलते ही इस सड़क पर ट्रकों का चलना और अवैध वसूली का खेल शुरू हो जाता है.

इस खेल में झारखंड सरकार को हर महीने करीब 2.25 करोड़ रुपए के राजस्व की चपत लग रही है.

इस गोरखधंधे की जानकारी वाणिज्य कर और परिवहन विभागों के अफसरों को भी है और पुलिस को भी.

लेकिन, सब-के-सब आंखें मूंदे रहते हैं. ज्यादा हो-हल्ला होने पर कभी-कभार छापेमारी कर खानापूर्ति कर दी जाती है.

दो-चार दिनों तक चौकसी भी बरती जाती है, लेकिन फिर सब-कुछ पुराने ढर्रे पर लौट आता है.

Web Title : DC HAS CONSOLIDATED CHECKPOST INSPECT AT CIRKUNDA