अधिकारी राज्य के विकास को रखे पहले पायदान पर

झारखण्ड की कल्याण, समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. लुइस मरांडी ने कहा कि सरकार विकास के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी.

राज्य का विकास सभी पदाधिकारियों के एजेंडे में पहले पायदान पर हो. उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्याओं के विषय में मुख्यालय को सूचित करके पदाधिकारी अपना दायित्व पूरा समझते हैं.

पर विकास तभी होगा जब सम्बंधित पदाधिकारी पत्राचार करने के बाद उसका फॉलोअप भी करें.

उन्होंने  कहा की जब हम जनता के कार्य को करना अपना दायित्व मानेंगे तभी हम एक बेहतर समाज बना सकेंगे. वे आज लोहरदगा में जिला योजना समिति की बैठक कर रही थी.

बैठक में उपायुक्त मंजुनाथ भाजंत्री ने कहा कि लोहरदगा प्रशासन एक टीम की तरह काम करके यहाँ की जनता को यह विश्वास दिलाएगी कि सरकार आपके हित में जो भी सोचती है उसे जिला प्रशासन पूरा करने को प्रतिबद्ध है.

श्रीमती मरांडी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे खाद बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण करें एवं यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दुकान पर निर्धारित दर से ही बिक्री हो रही है कि नहीं और हर दुकान पर मूल्य-तालिका दृश्य स्थान पर प्रदर्शित हो.

उन्होंने विद्युत विभाग को निदेश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने एवं जर्जर तारों को अविलंब बदले.

Web Title : OFFICERS PLACED THE DEVELOPMENT OF THE STATE ON PIRIORITY