नकली या अवैध शराब की बिक्री हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई - रघुवर

रांची/धनबाद : पूरे राज्य में कहीं भी नकली या अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर जिम्मेवार अधिकारियों और सम्बद्ध थाना प्रभारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सरकार करेगी. यह निर्देश झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और पुलिस महानिदेशक डी.के. पाण्डेय को दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कहीं भी नकली शराब या अवैध शराब की बिक्री ना हो इसे सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जिस थाना क्षेत्र में ऐसी शिकायत या सूचना आयेगी उस थाना के प्रभारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Web Title : COUNTERFEIT OR ILLEGAL LIQUOR SALES WILL BE TOUGH ACTION