नकली शराब बनाने की फैक्टरी पर पुलिस का छापा

धनबाद : ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनियाडीह के करमाटांड़ गांव में छापेमारी कर एक नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया.

पुलिस ने मौके से दो हजार लीटर कच्चा स्प्रीट, सिंटेक्स की पांच टंकियों में तैयार 4500 लीटर शराब, रॉयल स्टेग और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की करीब एक हजार बोतल, रैपर और अन्य सामान बरामद किए.

बताया जा रहा है कि आसपास के गांवों की करीब एक सौ महिलाएं वहां शराब तैयार करती थीं. इसके एवज में संचालक डबलू मंडल उन्हें रुपये देता था.

सहायक उत्पाद आयुक्त के अनुसार फैक्ट्री में रॉयल स्टेग और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की नकली शराब तैयार कर उसे आसपास के जिलों में खपाया जाता था.मौके से फैक्ट्री का संचालक भागने में सफल रहा था.

Web Title : POLICE RAID AT ILLEGAL LIQUOR FACTORY AT MANIADIH DHANBAD