डॉ. ब्रजेन्द्र बने प्रधान कृषि वैज्ञानिक नियुक्त

धनबाद : गोविंदपुर गोसांईडीह बैंक कालोनी निवासी बीएसएनएल के रिटायर्ड मंडल अभियंता राणा योगेन्द्र नारायण परमार के पुत्र डा. ब्रजेन्द्र भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में प्रधान वैज्ञानिक नियुक्त हुए हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की गठित वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम ने मृदा विज्ञान में इनके किये गये कार्यों के आधार पर इनका चयन किया है.

विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन ने विगत वर्ष इनका चयन इटली की राजधानी रोम जाने के लिए किया था. रोम जाने वाले वे भारत से एक मात्र वैज्ञानिक थे. मृदा अनुसंधान के लिए वे दो बार रोम यात्रा कर चुके हैं. वर्तमान में वे वरीय वैज्ञानिक हैं. डॉ. ब्रजेन्द्र का प्रधान वैज्ञानिक नियुक्त होने पर कोयलांचल के लोगों में हर्ष है.

Web Title : DR. BRIJENDRA BECAME CHIEF AGRONOMIST APPOINTED