14 को आईएसएम पहुंचेंगे आर सुब्रह्मण्यम

धनबाद : इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आईएसएम) अब आईआईटी बनने से महज एक कदम दूर है. मानसून सत्र में आईएसएम को आईआईटी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है. संसद के दोनों सदनों में प्रस्ताव लाने के पहले मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से आईएसएम की जांच करवाने की घोषणा की गई है.

तय कार्यक्रम के तहत मानव संसाधन विकास विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी आर सुब्रह्मण्यम 14 जून को आईएसएम पहुंचेंगे. वे दिन भर आईएसएम के विभिन्न डिपार्टमेंट और आधारभूत संरचनाओं की जांच करेंगे. एडिशनल सेक्रेटरी के आगमन से पहले मानव संसाधन विकास विभाग ने आईएसएम के कई बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. विभाग के निर्देश पर आईएसएम प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है.

 

Web Title : R. SUBRAMANAYAM WILL BE AT DHANBAD ON 14 JUNE