हीरापुर पार्क में गेट लगाने के फरमान का विरोध करेंगे व्यवसायी

धनबाद : धनबाद के हीरापुर पार्क के दोनो छोर पर नगर निगम ने दरवाजा लगाने का निणर्य लिया है. निगम के इस निणर्य के बाद से हीरापुर पार्क मार्केट के सकते में है और निगम के इस फैसले के विरूध आन्दोलन का मूड बना चुके है. व्यापारियों ने निगम के इस निणर्य पर रोष व्यक्त किया है.

साप्ताहिक स्वच्छता अभियान पर निकले धनबाद के मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल , नगर आयुक्त रमेश घोलप ने इस दौरान सोमवार को हीरापुर पार्क का निरीक्षण भी किया. पार्क स्थल को गंदगी मुक्त करने एवं असमाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक के मद्धेनजर मेयर ने पार्क के दोनो छोर पर दरवाजा लगाने का निणर्य लिया है.

इधर हीरापुर पार्क मार्केट चेम्बर के प्रतिनिधियों ने निणर्य के खिलाफ जाते हुए मेयर एवं नगर आयुक्त के समक्ष दरवाजा लगाने के निणर्य को वापस लेने का आग्रह किया. चेम्बर के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने बताया कि निगम का यह निणर्य कहीं से भी न्याय संगत नही है उनको अपना फैसला बदलना होगा अन्यथा पार्क मार्केट के व्यापारी शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन करेंगे.

बताते चलें कि पार्क मार्केट में खरीदारी करने आने वाले ग्राहको के गाड़ी पार्क करने का हीरापुर पार्क ही एक मात्र विकल्प है. साथ ही बाजार से होकर मेन रोड पर जाने में भी लोग पार्क के रास्ते का इस्तेमाल करते है. बाजार में भीड़ होने के बाद जाम से निजात पाने में लोगो को इस रास्ते से आने जाने में भी सहुलियत होती है.

पार्क के भीतर कई छोटे -छोटे व्यवसाय भी संचालित है. निगम के इस फरमान के बाद से उन दुकानो के समक्ष भी परेशानी उठ खड़ी हुई है. यहां चाय बेचकर अपना परिवार पालने वाले दुकानदार सुदर्शन मंडल का कहना है कि पार्क के दोनो छोर पर अगर गेट लगा दिया गया तो उनका व्यवसाय प्रभावित होगा तथा भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.

 

Web Title : HIRAPUR OPPOSE DECREES IMPOSING GATE IN THE PARK BUSINESSMAN