धनबाद में 2.2 मिमी बारिश

धनबाद : केरल में मानसून के दस्तक देने के साथ ही धनबाद-रांची सहित झारखंड के अधिकतर हिस्सों में बुधवार शाम को झमाझम बारिश हुई. कई जगह तेज हवा चलने से पेड़ गिर गए. मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है. बुधवार को धनबाद में 2.2 मिमी बारिश हुई, जिससे पारा गिरा और लोगों को गर्मी से राहत मिली.

गुरुवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहा. झारखण्ड के लोहरदगा और गुमला में भी चार मिलीमीटर बारिश हुई. लोहरदगा में ठनका गिरने से दो युवती झुलस गई. वहीं सिमडेगा में भी मूसलाधार बारिश हुई. मौसम केंद्र रांची के वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड में आमतौर पर 12 जून तक मानसूनी की बारिश शुरू होती है. इस बार 19 जून को मानसून के आने की संभावना है.

Web Title : 2.2 MM RAINFALL IN DHANBAD