Railway : डीआरएम ने किया बुनियादी प्रक्षिक्षण केंद्र एवं सोलर सिस्टम का उद्घाटन

गोमो : धनबाद रेल मंडल के डीआरएम बी. बी. सिंह (मंडल रेल प्रबंधक) ने गोमो इलेक्ट्रिक लोको शेड में बुनियादी प्रक्षिक्षण केंद्र एवं 10.04 किलोवाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया.

साथ ही उन्होंने गोमो रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण भी किया.

डीआरएम बी. बी. सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की इलेक्ट्रिक लोको शेड में सोलर सिस्टम लग जाने से बिजली की काफी बचत होगी.

साथ ही बुनियादी प्रक्षिक्षण केंद्र होने से रेल कर्मचारियों को कार्य संबंधित प्रशिक्षित भी किया जा सकेगा, भविष्य में इस व्यवस्था को अपग्रेड भी किया जाएगा.

उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारीगण मौजूद थे, जिसमें पूर्व मध्य रेल के  बी. बी. सिंह (मंडल रेल प्रबंधक)  सहित  एस. सी. चौधरी (वरीय मंडल मुख्य अभियंता ),  बी. के. सिंह (वरीय मंडल अभियंता -2), अमित कु. गुप्ता (सहायक अभियंता ), एन. एल. मंडल (इलेक्ट्रिक फोरमन), आर. चक्रवर्ती (कार्य निरीक्षक , गोमो ), बी. सी. मंडल (मुख्य यार्ड मास्टर , गोमो) आदि अधिकारी मौजूद थे.

Web Title : DRM B B SINGH INNAUGRATED SOLAR SYSTEM AT GOMOH