सड़क निर्माण के दौरान मेन पाइन लाइन फटा, गहराया जल संकट

धनबाद : बुधवार की सुबह शहर वासियों को नलों से पेयजल का वितरण नहीं हो होगा. नलों से जल वितरण नहीं होने से शहर के पांच लाख की आबादी प्रभावित होगी. दरअसल, मंगलवार को एनएच - 2 पर गोविंदपुर के पास रोड के सिक्स लेनिंग कार्य के दौरान मेन वाट पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसकी वजह से मैथन डैम से भेलाटांड स्थित ट्रीटमेंट प्लांट तक पेयजल आपूर्ती बाधित हो गया है.

जेसीबी मशीन ने तोड़ी पाइप लाइन

गोविंदपुर के पास अमरपुर में एनएच - 2 के सिक्स लेनिंग कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त हो गया. पाइप लाइन के फटने से धनबाद से शहर को जलापूर्ती करने भेलाटांड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मैथन डैम का पानी नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से बुधवार की सुबह जालपूर्ती बाधित रहेगी.

नहीं हो रही मरम्मत

अमरपुर के पास टूटे हुए मेन पाइप लाइन की मरम्मती समाचार लिखे जाने तक शरू नहीं हुआ है. जबकि यहां पाइप लाइन दोपहर एक बजे के आस पास ही फट गया था. इस जगह से हजारों गैलन पानी अब बरबाद हो चुका है. सेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

 

 

 

 

Web Title : MAINE PINE LINE CRACKED DURING ROAD CONSTRUCTION