डीआरएम ने दी तिरंगे को सलामी

धनबाद : 68वें गणतंत्र दिवस पर धनबाद रेलवे स्डेडियम में डीआरएम बीबी सिंह ने झण्डोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी. झण्डोतोलन के पश्चात डीआरएम ने परेड का निरिक्षण किया एवं अपने सम्बोधन में धनबाद रेल मंडल की अबतक की उपलब्धि पर प्रकाश डाला. उन्होने बताया कि वर्तमान वीतीय वर्ष के प्रथम 9 माह में पूर्व मध्य रेल ने कुल 10266 करोड़ रू. का प्रारंभिक आय अर्जित किया है जो गत वर्ष की आय से लगभग 17 प्रतिशत अधिक है.

उन्होंने आगे बताया यह मंडल माल लदान में भी सफलता अर्जित की है. माल लदान से 8,201,40 करोड़ प्रारंभिक आय हुई है. जो गत वर्ष से 19 प्रतिशत से अधिक है. इस मौके पर रेल विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी परीवार के साथ उपस्थित हुए. इस अवसर पर बच्चों के द्धारा रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई.

Web Title : DRM HOSTED NATIONAL FLAG