आइएसएम छात्रों का रक्त दान शिविर

धनबाद : भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) छात्रों द्वारा संचालित एनजीओ फास्ट फॉरवर्ड इंडिया की ओर से शहर के पांच विभिन्न जगहों पर महा रक्त दान शिविर लगाकर आम जनों से प्राप्त हुए सैकड़ो युनिट बल्ड को भविष्य के लिए धनबाद जालान अस्पताल में जमा कराया.

500 युनिट रक्त प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ गणतंत्र दिवस के दिन शहर के जालान अस्पताल, रांगाटाड़ दुर्गा मंडप, बैंक मोड़ स्थित नगर निगम का पुराना भवन, हिरापुर जिला परिषद मैदान एवं सरायढेला शिव मंदिर प्रांगण में शिविर लगाया गया. इस पुरे आयोजन को सफल बनाने हेतू आइएसएम के छात्रों ने कुछ दिन पुर्व से ही लोगो में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली आदि के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चला रही थी.

इस सम्बन्ध में आइएसएम छात्र राघव ने बताया की धनबाद में रक्त की कमी से सैकड़ो लोग काल के गाल में समां रहे हैं लोगो को चाहिए की वे अपना खुन दान में देकर ऐसे संस्थाओ की मदद करें ताकि सही समय पर एक जरूरत मंद रक्त प्राप्त कर सकें .

Web Title : BLOOD DONATION CAMP OF ISM STUDENTS