डैम के इंटकवेल की स्थिति खराब

धनबाद : डैम से इंटकवेल तक बने चैनल की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. तीन फीट गहरे इस चैनल में डेढ़ से दो फीट तक गाद जमा हो गया है, जिस कारण डैम से इंटकवेल तक पानी पहुंचने में काफी समय लग रहा है. गाद के कारण डैम से छोड़े जाने वाले पानी का अधिकांश हिस्सा गाद में ही सुख जा रहा है.

सूत्रों की माने तो हर दिन पांच हजार गैलन पानी गाद सोख ले रहा है, जिस कारण शहर में पानी कम मात्रा में पहुंच पा रहा है. इंटकवेल और चैनल में गाद साफ करने की समस्या का समाधान पीएचईडी को करना है. मंगलवार तक मैथन डैम में 444 फीट पानी रिकार्ड किया गया है. जानकारो की माने तो 435 फीट से पानी कम होने पर स्थिति डेंजर जोन पर पहुंच जाएगा. उसके बाद जलापूर्ति और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी.

Web Title : DAM INTACWELL IN POOR CONDITIONS