पारा शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

धनबाद : नयाप्राथमिक विद्यालयों के बंद होने पर उनके शिक्षकों को दूसरे स्कूलों को भेजे जाने की मांग के साथ झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. महासंघ के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रसन्न कुमार सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों को बुरे दिन दिखा रही है, पेट पर लात मार रही है.

उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों का समंजन नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी और जिम्मेवारी सरकार की होगी. मौके पर शेख सिद्दीकी, अशोक चक्रवर्ती, मो मुख्तार, चंदन मोदक, दुर्गा चरण महतो, मनोज राय, नवीन सिंह, इरफान अहमद, निर्मल कुमार, शीला देवी आदि मौजूद थे.

धरना कार्यक्रम में धनबाद के विधायक राज सिन्हा और निरसा के विधायक अरुप चटर्जी भी पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों की समस्याएं सुनीं. दोनों ने मौके पर पारा शिक्षकों की मांग को जायज ठहराया. साथ ही आश्वासन दिया कि पारा शिक्षकों का समंजन नजदीकी स्कूलों में कराने की कोशिश करेंगे.

Web Title : DHARNA OF PARATEACHERS