शिक्षा मित्रो व पाराशिक्षको का एकदिवसीय धरना

धनबाद : राज्य सरकार द्वारा नया प्राथमिक विद्यालय को बंद किये जाने के आदेश पर सूबे के शिक्षा मित्रो व पाराशिक्षको के बिच काफी रोष देखा जा रहा है. इसी आदेश के खिलाफ आज धनबाद जिला शिक्षा मित्रो ने राज्य सरकार के इस निर्देश को तुगलकी फरमान बताते हुए जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर एकदिवसीय धरना दिया.

धरनार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा की पिछले 14 वर्षो से राज्य में सबको शिक्षा देने के जिस उद्देश्य से सभी क्षेत्रो में प्राथमिक विद्यालय बनवाया था. आज उसी विद्यालयों को सरकार अपने उद्देश्य से हटकर बंद करने का निर्देश दे रही है.

आज सरकार तुगलकी फरमान जारी कर छात्रों की कमी व दूरी का बहाना बना रही है उसे शिक्षा मित्र कतई बर्दाश्त नहीं करेगी आज इस फरमान के कारण करीब सूबे के 50 हजार शिक्षक सड़क पर आ जाने के कगार पर हैं साथ ही सरकार से मांग करती है अन्य राज्यों के तर्ज पर यहाँ के शिक्षा मित्रो व पाराशिक्षकों का मानदेय बढ़ाते हुए स्थायी करे.

Web Title : DHARNA OF PARATEACHERS