दो दिनों में आंधी और बारिश के आसार, चली धूल भरी आंधी

धनबाद : राज्य के कई जिलों में बुधवार की सुबह मौसम ने करवट ली. तेज हवा और बारिश से जनजीवन कुछ देर के लिए अस्त व्यस्त हो गया. मौसम विभाग के अनुसार पूरे झारखंड पर निम्न क्षेत्र का दबाव बना हुआ है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से चलकर पहुंचने वाली नम हवा एक प्रेशर बना रही है, जिससे बादल बन रहे हैं.



आने वाले एक दो दिनों में आंधी और बारिश के आसार बने हुए हैं. जिसका असर बुधवार की सुबह धनबाद के भी कई क्षेत्रो में दिखा. कई इलाको में बारिस ओर कई इलाको में तेज आंधी चली. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में हजारीबाग, चतरा और रांची समेत कई जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली है और माना जा रहा है की 18 जून तक मानसून राज्य में दस्तक देगा.

Web Title : STORM AND RAIN LIKELY IN TWO DAYS