युवक का शव बरामद

धनबाद : शहर के बरमसिया चिल्ड्रन पार्क से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई.

मृत युवक का नाम सन्नी सिंह है जो धनबाद के हरिनारायण कॉलोनी के रहनेवाले बताया गया है.

सन्नी के माता पिता घर से बाहर गए हुए थे.

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना देने के बाद सुबह सन्नी के माता—पिता घर पहुंचे.

पुलिस को जानकारी देने के बाद सन्नी के शव को घर लाया गया.

सन्नी शादी शुदा नहीं था पढ़ाई कर रहा था.

पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर चल रही है, क्योंकि शव पर कई जख्म है जो किसी धारदार हथियार के हैं.

फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Web Title : DEATH BODY RECOVERED NEAR BARMASIA CHILDREN PARK