राजकमल के प्राचार्य ने दसवीं के विद्यार्थियों को दिए टिप्स

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर के प्राचार्य फूलसिंह ने नवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सीसीई (सतत् एवं समग्र मूल्यांकन) में बेहतर करने के टिप्स दिए.

विद्यालय में आयोजित संकल्प गोष्ठी में बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा लागू सीसीई पद्धति बच्चों के सम्पूर्ण विकास को केन्द्र—विन्दु में रखकर लागू की गई है.

उन्होंने छात्र—छात्राओं से कहा कि प्रत्येक दिन बोर्ड का दिन है.

परीक्षा की तैयारी एक दिन और एक रात में नहीं होती.

लगातार योजनाबद्ध तरीके से पढ़कर परीक्षा की तैयारी की जाती है.

परीक्षा में 10-सीजीपीए प्राप्त करने का लक्ष्य रखकर बोर्ड के विद्यार्थियों को तैयारी करना चाहिए.

संकल्प गोष्ठी में उप प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, मिथिलेश झा, अजय किशोर झा, संतोष मुखर्जी, संत कुमार श्रीवास्तव रवीन्द्र कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Web Title : RAJKAMALS PRINCIPAL GAVE TIPS TO THE CLASS TEN STUDENTS