अतिक्रमण मुक्त राजगंज अभियान का चौथे दिन भी जारी मिला, थानेदार ने दिया दो और दिन का समय

राजगंज : विगत कुछ दिन पूर्व राजगंज थाना परिषर में आयोजित शांति समिति की बैठक में उठे मुद्दे पर चौथी दिन भी कार्यवाही जारी रही.

शांति समिति में स्थानीय बुद्धिजीवियों ने राजगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आग्रह किया था.

जिसके बाद इसकी अच्छी पहल करते हुए राजगंज के थानेदार संतोष कुमार रजक ने सभी अतिक्रमणकारियों को दो दिन का समय देते हुए बाजार को हटिया स्थित लाखों की लागत से बने शेडो में जाने की नसीहत दी थी.

जिसके बाद कई लोग सड़क को खाली कर चले भी गए लेकिन बड़े बड़े सब्जी विक्रेताओं को भी भेजने की लोग मांग करने लगे.

जिसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने सभी बड़े बड़े सब्जी बिक्रेताओं को जल्द से जल्द हटिया जाने की हिदायत दी.

टोकरी में सब्जी बेचने वाली महिलाओ का कहना है की जब तक बड़े सब्जी विक्रेता बाजार में जमे रहेंगे तब तक लोग हटिया नहीं जायेंगे.

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि वे बड़े हो या छोटे सभी सब्जी विक्रेताओं पर हम कार्यवाही करेंगे, साथ ही उन्हें पनाह देने व उनसे पैसे वसूली करने वालोंपर कार्यवाही करेंगे.

ज्ञात हो जब थानेदार अतिक्रमण हटाने राजगंज चौक पहुंचे थे तब महिलाओं व सब्जी विक्रेताओं ने इसकी शिकायत की थी.

शुक्रवार को सब्जी विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राजगंज के मुखिया गौरी देवी, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद चौरसिया व आजसू के केंद्रीय सचिव प्रमोद कुमार चौरसिया के साथ जा कर राजगंज थानेदार संतोष कुमार रजक से मिला.

सभी ने दो दिनों का समय माँगा और कहा सोमवार तक सभी हटिया स्थित शेडो में चले जायेंगे. प्रतिनिधिमंडल की बातो को मानते हुए थानेदार ने और दो दिन का समय दिया और कहा शनिवार को आप लोग बाजार कीजिये.

उसके बाद रविवार को एक बैठक रख सब्जी दुकानदार, फल दुकानदार व मीट, मुर्गा, मछली दुकानदार एक एक प्रतिनिधि चुने और लॉटरी के माध्यम से हटिया में बने शेडो का बटवारा कर ले ताकि भविष्य में किसी तरह का झगड़ा झंझट न हो.

उसके बाद सोमवार तक उक्त स्थानो में चले जाये.

 

चुनावी मुद्दा बना रहे है उम्मीदवार

राजगंज के बुद्धिजीवियों की माने तो कई लोग इसे चुनावी मुद्दा बना रहे है. उनका कहना है की चार माह बाद चुनाव है.

उस चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार इससे वेवजह तूल दे रहे है.

वे इस मुद्दे में सामने से न आकर अतिक्रमणकारियों के कंधे पर बंदूक रख कर चला रहे है.

वे उन्हें भड़का कर वोट बैंक के रूप में इसका इस्तेमाल करना चाह रहे है.

बुद्विजीवी मंच के लोगो ने आगामी चुनावो में खड़े होने वाले उम्मीदवारों से अपील की की लोगो को इस तरह न भड़काए व गलत कार्य का रास्ता उन्हें न दिखलाये.

नहीं तो आगामी चुनाव में जनता इसका जबाब उम्मीदवार का बहिष्कार कर के देगी.

 

तबेले में बदल गया था शेड

लाखों की लागत से बने शेडो का उपयोग आज तबेले के रूप में हो रहा है.

अगर दुकानदार वहां चले जाते है तो लाखो की लागत से बने उन शेडो का उद्देश पूरा हो जायेगा.

लोग भी आराम से खरीदारी कर सकेंगे. वाहनो की भी पार्किंग की काफी व्यवस्था वह होगी.

Web Title : REMOVE ENCROACHMENT AT RAJGANJ BY INPECTOR SANTOSH KUMAR RAJAK