ट्रक की चपेट में आने से स्विच ऑपरेटर की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े लोग

धनबाद : आज गोन्दूडीह ओपी क्षेत्र के गोन्दूडीह कोलियरी स्थित सीआईएसएफ बेरियर संख्या छह के दस नंबर बस्ती के समीप ट्रक की चपेट में आने से कोलियरी में पदस्थापित स्विच ऑपरेटर सुकर भुइयां की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीँ घटना की सूचना पाकर सैकड़ो स्थानीय लोग, मौके पर पहुंचे और नियोजन समेत ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना बिल की मांग पर अड़ गए और कोलियरी का काम पूरी तरह ठप्प कर दिया.

वही गोन्दूडीह ओपी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मुआवजे की मांग कर रहे लोगो को शांत करवाया और साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन को इस मामले की सूचना दी. वही इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगो ने बताया की शुकर भुईयां ड्यूटी पर ही था इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गया पुलिस की माने तो ड्यूटी के जाने या आने के क्रम में ही शूकर भुईयां की मौत ट्रक के चपेट में आने से हुई है प्रबंधन से वार्ता की जा रही है.

Web Title : DEATH OF SWITCH OPERATOR DUE TO HIT BY TRUCK