दसवें वेतन समझौते पर नहीं हुआ फैसला

धनबाद: दिल्ली में चल रही कोल इंडिया की ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी फॉर द कोल इंडस्ट्री (जेबीसीसीआइ) की उपसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को संपन्न हुई. इस दौरान दसवें वेतन समझौते पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया.

प्रबंधन की ओर से वेतन वृद्धि को लेकर किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया. इस विषय को लेकर 7 मई को फिर से उपसमिति की बैठक होगी, जबकि 8 एवं 9 मई को जेबीसीसीआइ फुल बेंच की बैठक होगी.

प्रबंधन के रुख को देखते हुए यूनियन प्रतिनिधियों ने 9 मई तक वेतन वृद्धि पर कोई फैसला न होने की स्थिति में हड़ताल की भी चेतावनी दी है.

बैठक में कोल इंडिया के प्रभारी निदेशक कार्मिक एसएन प्रसाद, सीसीएल सह बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, डब्ल्यूसीएल सह ईसीएल के सीएमडी आरआर मिश्र, एनसीएल के सीएमडी टीके नाग, निदेशक सिंगरेनी जेपी कुमार, यूनियन की ओर से डॉ. बीके राय, प्रदीप दत्ता, रमेंद्र कुमार, लखनलाल महतो, डीडी रामानंदन, वंशगोपाल चौधरी, नाथूलाल पांडेय, रियाज अहमद आदि उपस्थित थे.

7 मई को उपसमिति व 8-9 को जेबीसीसीआइ फुल बेंच की बैठक जबकि 24 को पेंशन मामले में सीएमपीएफ आयुक्त संग बैठक होगी.

Web Title : DECISION NOT TAKEN ON TENTH WEDGE AGREEMENT