अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का घोषणा पत्र जारी

धनबाद : छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है. आज अभाविप के पदाधिकारियों ने चुनाव में खड़े उम्मीदवारो के बीच घोषणा पत्र जारी कर दिया.

अभाविप पदाधिकार प्रो. प्रभात कुमार ने बताया कि अभाविप भी चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के पक्ष में है. चुनाव जितकर आने के बाद अभाविप के एक -एक उम्मीदवारो की पहली प्राथमिकता छात्र हीत में काम करना शांतिपूर्वक छात्र समस्याओ का समाधान करना है.

उन्होने पत्रकारों के प्रश्नो के जवाब में स्पष्ट किया की इस चुनाव में अभाविप का किसी भी कॉलेज के साथ किसी तरह का साठ गाठ नही है अगर होता तो अभाविप का कोई भी उम्मीदवार रिजेक्ट नही होता.

Web Title : DECLARATION WAS ISSUED AKHIL BHARATIYA VIDYARTHI PARISHAD