पूर्व मंत्री बिहार सरकार अखलाक अहमद ने किया संशोधन बिल का समर्थन

धनबाद : पूर्व मंत्री बिहार सरकार अखलाक  अहमद ने धनबाद में आज पत्रकारो को संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा लाये गये सीएनटी एसपीटी एक्ट संशोधन बिल का समर्थन किया.

उन्होने कहा कि सरकार के इस फैसले से संथाल परगना और उतरी छोटानागपुर क्षेत्र के आदिवासियों को लाभ मिलेगा उन क्षेत्रों में रहने वालो के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे कल कारखानों के स्थापित होने की संभावना बढ़ेगी.

गांधी सेवा सदन में आयोजित जनअधिकार पार्टी के मिलन समारोह में अखलाक अहमद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे.  

Web Title : FORMER BIHAR MINISTER AKHLAQ AHMED SUPPORTED THE AMENDMENT BILL