सर्व धर्म सामूहिक विवाह के लिए भूमि पूजन

धनबाद : सर्वधर्म सामूहिक विवाह का बीड़ा उठा चुके धनबाद जिला डेकोरेटर्स संघ का शनिवार को गोल्फ ग्राउंड में भूमि पूजन हुआ.

मौके संघ के पदाधिकारियो के साथ एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव, डीएसपी विधि-यवस्था अमित कुमार के अलावा और भी प्रशासनिक अधिकारी थे. 

एसडीओ ने संघ के प्रयास की सराहना की और कहा कि जिला प्रशासन भी पूरी मदद करेगा.

सुरक्षा की तमाम व्यवस्था दी जायेगी.

डीएसपी ने कहा कि संघ का प्रयास अनुकरणीय है समाज में इससे एकजुटता का संदेश जायेगा.

डेकोरेटर्स संघ सर्वधर्म से कुल 30 जोड़ों का विवाह करायेगा.

17  जनवरी को होनेवाले विवाह कार्यक्रम में चारों धर्म के चार मंडप बनाए जाएंगे.

संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रत्येक जोड़ों का सत्यापन कर लिया गया है और उसमें एक भी प्रेमी जोड़ा नहीं होगा.

जोड़ों का विवाह कराने के साथ उन्हें 5 हजार नकद के अलावा बरतन पलंग आदि सामान भी दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस मौके पर 16 से 18 तारीख तक सभी सरकारी संस्थान , सभी मंदिर , मसजिद , गुरुद्वारा और चर्च की आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी.

पूरा कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.

Web Title : DECORATER ASSOCIATION LAND WORSHIP FOR GROUP MARRIAGE