तालाब की गहराई बनी वर्तीयो के लिए संकट

धनबाद : धनबाद विकास नगर छठ तालाब की गहराई वर्तीयों के लिए संकट का कारण बन चुकी है. पानी में उतरते ही 5 फीट से भी ज्यादा गहराई मिल रही है. ऐसे में वर्तीयों के लिए यह चिन्ता का विषय तो अवश्य है, मानस सिन्हा कमिटि सदस्य ने बताया कि कमिटि ने प्रशासन से मांग की है कि किसी प्रकार का हादसा न हो इसके लिए आपदा प्रबन्धन की ओर से गोताखोर, लाईफ जैकेट, नाव या फीर और भी जो जरूरत के सामान हैं.

उसे मुहैया कराये. आज कमिटि के सदस्यों ने बांस के सहारे पानी की गहराई की जांच कि पाया कई -कई जगह तो 5 फीट से ज्यादा 7 से 8 फीट तक गहराई है. कमिटि के सदस्यों में इस बात को लेकर भी रोष है कि प्रशासन साफ -सफाई को लेकर आगे नही आया. कमिटि लाखों रूपये खर्च कर तालाब की सफाई की अब जब तालाब की गहराई एक बड़ी संकट के रूप में सामने आई है तो प्रशासन को आगे आना चाहिए.

Web Title : DEPTH OF POND CAN TROUBLE FOR DEVOTEES OF CHATH