गोल्फ ग्राउण्ड में उपायुक्त ने फहराया झण्डा

धनबाद : धनबाद के गोल्फ ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस की अलग ही छटा देखने को मिली. उपायुक्त कृपानंद झा ने झण्डोतोलन कर तिरंगें को सलामी दी. झण्डोतोलन से पूर्व उन्होने परेड का निरिक्षण किया उनके साथ धनबाद एसपी राकेश बंसल भी शामिल हुए. झण्डोतलन के बाद परेड में खड़े पुलिस जवान स्कुली बच्चों ने मार्च पास्ट किया.



इस अवसर पर एक ओर जहां रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई, वही विभिन्न विभागो की कुल 17 झांकियां निकाली गई. झांकी में विभाग की कार्यशैली की झलक देखने को मिली. उन विभागो में जिला निर्वाचन कार्यालय, वन प्रमंडल, जिला जनसम्पर्क कार्यालय, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला उद्योग केन्द्र आदि विभाग की झाकियां शामिल हुई.



इस दौरान दो स्वतंत्रता सेनानी एवं अपने पद पर रहकर उत्कृष्ट कार्य के लिए पांच पुलिस पदाधिकारियो को उपायुक्त के हाथों पुरस्कार देकर उन्हे सम्मानित किया गया. इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए भारी संख्या में धनबाद वासी गोल्फ ग्राउण्ड में उपस्थित हुए थे. अंत में उपायुक्त ने अपने सम्बोधन के जरिये केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी कार्यो से अवगत कराया.

Web Title : DEPUTY COMMISSIONER HOSTED FLAG AT GOLF GROUND