देव पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया सफाई अभियान

झरिया : देव पब्लिक स्कूल बस्ताकोला की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को बंगाली कोठी व सहानापहाड़ी में सफाई सह स्वच्छता अभियान चलाया.

नेतृत्व स्कूल की प्राचार्य पुनम शर्मा कर रही थी.

अभियान में शामिल बच्चे व शिक्षकों ने लोगों को पानी के रख रखाव व शुद्धता के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक बताया.

साथ ही उन्हें अपने घर के आस पास गंदगी नहीं रखने की बात कही.

इसके अलावा कूड़े को एक जगह इकट्ठा कर उसे ऐसी जगह पर ले जाकर फेकने को कहा जहां लोगों की कोई आबादी नहीं हो.

बच्चों ने गंदगी से होने वाले विभिन बीमारीयों के बारे में लोगों को अवगत कराया.

बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से झाडू लगाकर सफाई कर लोगों को प्रेरित किया.

मौके पर ऋतु गुप्ता, शविता कश्यप, राम प्रसाद, श्रीतमा चटर्जी आदि थे.

Web Title : DEV PUBLIC SCHOOL STUDENTS UNDERTOOK CLEANLINESS PROGRAM AT JHARIA