वार्ता के बाद अनिश्चितकालिन धरना समाप्त

झरिया : सेल इस्को के जीतपुर कोलियरी कार्यालय के समक्ष असंगठित मजदूरों को छह सूत्री मांगों को लेकर चल रही अनिश्चिकालिन धरना शनिवार को प्रबंधन के साथ संतोषजनक वार्ता होने के बाद समाप्त हो गया.

वार्ता में डीजीएम पीके सिंह ने अक्टूबर 2014  को कार्य के दौरान घायल हुए और अपना पैर गंवाने वाला विरेंद्र महतो को कंपनी के नियमानूसार 5 लाख 60 हजार 357 रुपये का चेक भुगतान कराने के लिए सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में जमा करा दिया.

साथ ही कहा कि यह चेक मजदूर को वहीं से प्राप्त करना होगा. ताकि कंपनी अपनी जवाबदेही को पूरा कर सकेगी.

इसके अलावा असंगठित मजदूरों को स्वास्थ्य कार्ड देने की कार्रवाई शुरू कर दिया.

इस दौरान पांच लोगों को घरना स्थल पर ही कार्ड दिया गया.

अन्य मांगों को लेकर इस माह के अंतिम में वार्ता कर निपटारा किया जायेगा.

मांगों को पूरा होने व संतोषजनक वार्ता के बाद असंगठित मजदूरों ने अपना धरना समाप्त कर अपने अपने कार्य पर लौट गये.

नेताओं का कहना है कि आंदोलन के कारण घायल मजदूर विरेंद्र महतो को सेल प्रबंधन से न्याय मिला है.

नियोजन देने की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

मौके पर निताई महतो, सुरेश सिंह, बबलू रावत वहीं प्रबंधन की ओर से मैनेजर उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Web Title : AFTER MEETING WITH MANAGEMENT OF SAIL IISCO ENCOMPASS END