री-एडमिशन व डेभलपमेंट चार्ज के विरूद्ध प्रदर्शन

निरसा : निजी स्कूल प्रबंधको व्दारा री-एडमिशन चार्ज व डेभलपमेंट चार्ज लिए जाने के विरूद्ध निरसा के अविभावको ने शनिवार को भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले विरोध प्रदर्शन व सभा की.

उक्त अवसर पर बक्ताओ ने कहा की निजी स्कूल प्रबंधक शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे है.

राज्य सरकार व्दारा री-एडमिशन चार्ज को अभिवावकों को वापस करने या उसे ट्यूशन फी में समायोजन करने का निर्देश दिया है.

उसके बावजूद इस दिशा में निजी स्कूल प्रबंधक कोई करवाई नहीं कर रहे है.

शिक्षा अमूल्य धन है. शिक्षा दान को व्यवसाय नहीं बना चाहिए.

अगर स्कुल प्रबंधन री-एडमिशन चार्ज को ट्यूशन फी में समायोजित नहीं करता है तो निरसा के अविभावक इसके खिलाफ चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे.

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन व स्कूलो में ताला बंदी भी की जाएगी.

मौके पर मंजीत सिंह, मधुरेन्द्र गोस्वामी, हरिवंश पाण्डेय, मृतुन्जय सिन्हा, गंगा यादव, रंजन सिंह, शिवकुमार दारुका, गुलाम रब्बानी, सज्जाद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

Web Title : PROTEST AGAINST RE ADMISSION AND DEVELOPMENT CHARGE BY PARENTS