गोविंदपुर में प्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनन्दन ठाकुर करेंगे अमृत वर्षा

धनबाद : परम पूज्य शांतिदूत श्री देवकीनन्दन ठाकुरजी महाराज गोविन्दपुर स्थित वेडलॉक रिसोर्ट में श्रीकृष्ण भक्तिरस की निर्मल वर्षा 10 से 12 जुलाई तक करेंगे.

इस तीन दिवसीय कथा का आयोजन श्री श्याम भक्त मंडल धनबाद ने किया है.

श्रीदेवकीनन्दन ठाकुर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात संत व उद्भट विद्वान हैं.

उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान है. विदेशों में भी वे श्रीकृष्ण कथा बांच चुके हैं.

श्रीमद्भागवत सहित अन्यान्य कई शास्त्र उन्हें कंठस्थ है.

कथा का समय दोपहर 3.30 से सायं 6.30 बजे तक है.

यह जानकारी पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के कृष्ण अग्रवाल, वासुदेव अग्रवाल, चेतन गोयनका, संजीव अग्रवाल, बंटी केजरीवाल, सुनील तुलस्यान, महेन्द्र अग्रवाल, नवीन पोद्यार आदि ने दी.

कथा के विशिष्ट यजमान सांवरमल पोद्यार, शंभुनाथ अग्रवाल, रमेश रिटोलिया, श्रवण खेतान, कृष्ण गोपाल अग्रवाल होंगे.

स्वागत समिति में रामअवतार खेमका, मदनलाल गोयल, नन्दकिशोर सांवड़िया, रामप्रसाद अग्रवाल, महेश बजानिया, अनिल गोयल, नवीन पोद्यार, बृजमोहन अग्रवाल, रितेश शर्मा, विवेक रूंगटा व भगवती सोनी के नाम शामिल हैं.

कथा आयोजन समिति में दीपक पोद्यार, दिलीप गोयल, संदीप कटेसरिया, संजय गोयल, अशोक बारनोली, गोपाल अग्रवाल, अरविंद सतनालिका, भीम प्रसाद अग्रवाल, रवि बासका, मुन्ना अग्रवाल, नन्दलाल अग्रवाल आदि के नाम शामिल हैं.

Web Title : DEVKINANADAN THAKUR WILL DISCOURSE ON LORD KRISHNA AT GOVINDPUR