ट्रेन से कटकर एक युवक कि मौत

धनबाद : बरमसिया पुल के रेलवे ट्रैक पर आज अहले सुबह एक यूवक का शव पुलिस ने बरामद किया.

युवक का शव दो टुकड़ो में पाया गया.

इस घटना कि सुचना रेलवे पुलिस को वहा के ही स्थानीय लोगो ने दी .

रेलवे पुलिस ने सुचना पाकर तुरंत ही घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्ज़े में ले लिया.

जीआरपी पुलिस ने शव की पहचान बरमसिया निवासी नितिन कुमार उर्फ नितेश के रूप में की है.

बताया जा रहा है कि इसी रेलवे लाईन के पास से ही कोयला कारोबरी विजय सिंह का शव दो दिन पहले ही जीआरपी पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में बरामद किया था.

प्रथम द्रश्यता में पुलिस इसे हादसा बता रही है हालाकि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है .

इधर मिली सुचना पर मृतक के परीजन जीआरपी थाना पहुचें.

परीजन राजेश साव ने बताया कि नितिन कलकत्ता में पढाई करता है और हास्टल का पता लगाने के लिए बिती रात वह शक्तिपुजं एक्सप्रेस से कलकत्ता जाने के लिए घर से निकला था .

आज सुबह जीआरपी से उसके मौत की सुचना मिली .

आशंका है कि यह हत्या भी हो सकता है या फिर दुर्घटना भी .

पुलिस इसकी छानबीन में जुट गयी है.

Web Title : THE DEATH OF A YOUNG MAN SLIP BY TRAIN