रांदल माता महोत्सव में दर्शन को उमड़े भक्त

विश्व शांति, कल्याण, नारी शक्ति का सम्मान बढ़ाने तथा मातृत्व का भाव जगाने व अंधविश्वास को दूर करने के उद्देश्य से श्री कोलफिल्ड लोहाणा महाजन समाज, झरिया धनबाद द्वारा रविवार को शास्त्री नगर स्थित श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज भवन में आयोजित सामूहिक रांदल माता महोत्सव में भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर रांदल माता के दर्शन किए.
महोत्सव में 25 जोड़ों ने एक साथ सूर्य पत्नी श्री रांदल माता की पूजा की. भिलाई (छत्तीसगढ़) से पधारे रांदल माँ के उपासक व भागवत वक़्ता उमेश भाई जानी व प्रकाश भाई ने सुंदर दरबार स्थापित कर 50 कलश के ऊपर श्री रांदल माँ की स्थापना की.
कार्यक्रम में धनबाद, झरिया, कतरास,कोलकाता, बड़बील, आसनसोल सहित अन्य जगह से भक्त पहुंचे थे.
श्री कोलफिल्ड लोहाणामहाजन समाज ने प्रथम बार सामूहिक रूप से श्री सूर्य पत्नी रांदल माँ महोत्सव का आयोजन किया है. उमेश भाई ने गणेश वंदना कराकर "चौक पुरावो माटी रंगावो आज मेरी मैया घर आईहै" गाकर माँ रांदल का आवाहन किया.
पूजन पश्चात् महाआरती कर 325 महिलाओं की पग पूजा(चरण धोना) कर महाप्रसाद का वितरण कराया गया.
महोत्सव में राँदल माता का पूजन, गरबा, भजन केसाथ साथ श्री सूर्य रांदल माँ की कथआकर्षण का केन्द्र रही.

Web Title : DEVOTEES OF PHILOSOPHY IN RANDAL MATA MAHOTSAV

Post Tags:

randal mata