धनबाद से आसनसोल चलने वाली पैसेंजर ट्रेन बंद

धनबाद : धनबाद से आसनसोल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को स्थाई रूप बंद कर दिया है. शुक्रवार को इस ट्रेन ने अंतिम फेरा लगाया. बरकाकाना-आसनसोल के बीच शुरू हुई टेन को लेकर शुक्रवार से ही इसका परिचालन बंद होना था, पर तकनीकी कारणों से परिचालन पूर्ववत रहा.

रेलवे ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. शनिवार से रेलवे इस टेन का परिचालन बंद होने को लेकर एनाउंसमेंट भी करेगी.

इस टेन के छिन जाने से दोपहर में सफर करने वाले हजारों मुसाफिरों को परेशानियों से जूझना होगा. यात्रियों ने कहा कि यह टेन उनके लिए लाइफलाइन है और इसके बंद होने का हर स्तर पर विरोध होगा.

खास तौर पर धनबाद से छोटे स्टेशनों के यात्रियों में रेलवे के इस निर्णय को लेकर काफी आक्रोश है.

दोपहर 1.10 में चलने वाली धनबाद-आसनसोल पैसेंजर का परिचालन स्थायी तौर पर बंद होने से अब हटिया-वर्धमान के बीच चलने वाली पैसेंजर टेन विकल्प बनेगी. हालांकि यह टेन लंबी दूरी तय कर आती है जिस वजह से पहले ही काफी भीड़ रहती है.

 

Web Title : DHANBAD ASANSOL PASSENGER TRAIN STOPPED RUNNING