धनबाद आसनसोल सवारी गाड़ी को बंद करने के विरोध में प्रदर्शन

धनबाद : बरकाकाना तक विस्तार के नाम पर धनबाद-आसनसोल सवारी गाड़ी को बंद करने के विरोध में झारखंड विकास मोर्चा ने रेलवे के खिलाफ सोमवार सुबह धोखरा हाल्ट के सामने रेल लाइन पर धरना-प्रदर्शन किया.

इस कारण धनबाद-आसनसोल रेल खंड के बीच डोकरा में अप लाइन पर करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात बाधित हुआ. झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय सचिव रमेश कुमार राही के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सोमवार को धोकरा में रेलवे लाइन पर धरना दिया.

प्रदर्शनकारी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मुर्दाबाद, रेल मंत्री सुरेश प्रभु मुर्दाबाद, डीआरएम धनबाद मुर्दाबाद, भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. कुछ हाथ में तख्ती लिये हुये थे जिसपर बंद धनबाद-आसनसोल सवारी गाड़ी फिर से चालू करो, लिखा हुआ था.

प्रदर्शन में मीहीलाल रवानी, मुक्तेश्वर महतो, दल गोविंद मुमरू, नरेश महतो, माथुर मंडल, पोरेश मुमरू, गोपाल महतो, परमेश्वर बेसरा, दीपक मिरघा, समरेश रवानी, सत्यवान गोराई, शनिचर बेसरा, हीरालाल हांसदा आदि थे

Web Title : DHANBAD ASANSOL PASSENGER TRAIN TO STOP PROTESTS