आरएसपी कॉलेज दुसरे स्थान पर होगा शिफ्ट

धनबाद : राजा शिव प्रसाद कॉलेज (आरएसपी) झरिया को बचाने का प्रयास अब नहीं किया जाएगा बल्कि सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा.

सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप की अध्यक्षता में हुई हाई पावर केंद्रीय कमेटी (एचपीसीसी) की बैठक में कॉलेज को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई.

झरिया मास्टर प्लान की निगरानी के लिए गठित एचपीसीसी की बैठक में झरिया पुनर्वास को तेज करने का निर्णय लिया गया. अग्नि प्रभावितों की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेवारी बीसीसीएल की होगी.

बैठक में झारखंड के खान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, खान आयुक्त अबु बकर सिद्दीकी, धनबाद डीसी आंजनेयुलु दोड्डे, जेआरडीए के आर एंड आर प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, बीसीसीएल के डीटी देवेन गांगुली, जेआरडीए के मुख्य अभियंता सुनील दलेला आदि उपस्थित थे.

Web Title : RSP COLLEGE WOULD BE SECOND SHIFT