छठ स्पेशल के रूप में चलेगी डबल डेकर ट्रेन

धनबाद : धनबाद-हावड़ाडबल डेकर एसी एक्सप्रेस को छठ पूजा स्पेशल के रूप में चलाया जाएगा. यह ट्रेन धनबाद से 23 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रोजाना 17 दिनों के लिए और हावड़ा से 7 नवंबर तक रोजाना 16 दिनों तक चलेगी. इसमें यात्रियों की संख्या ठीक-ठाक रही, तो इसे अागे भी चलाने पर विचार किया जाएगा.

धनबाद से इसे कोलफील्ड एक्सप्रेस के बाद और हावड़ा से शक्तिपुंज एक्सप्रेस के खुलने के बाद चलाया जाएगा. गौरतलब है कि देश की इस पहली एसी डबल डेकर ट्रेन को 1 अक्टूबर 2011 को शुरू किया गया था. लेकिन, यात्रियों की कम संख्या और लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए दिसंबर 2014 में इसे बंद कर दिया गया.

धनबाद-हावड़ा डबल डेकर एक्सप्रेस स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन धनबाद से सुबह 07:40 बजे खुलेगी. कुमारधुबी, बराकर, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान होते हुए दोपहर 12:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में हावड़ा से 14:35 बजे खुलेगी और उन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 18:50 बजे धनबाद लौट आएगी. किराए की घोषणा एक-दो दिनों में कर दी जाएगी.

 

Web Title : DOUBLE DECKER TRAIN WILL RUN AS CHHATH PUJA SPECIAL