धनबाद छाईगदा में चलाया गया अतिक्रमण अभियान

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्टेशन विस्तारीकरण को लेकर आरपीएफ व रेल अधिकारियो द्वारा छाईगदा बस्ती को अतिक्रमण मुक्त किया गया.

 इस दौरान रेलवे प्रशासन ने झड़प की आशंका देखते हुए भारी संख्या में आरपीएफ व आरपीएसएफ के जवानो को तैनात किया था. हलाकि इस दौरान झड़प जैसी कोई घटना नहीं घटी.

Web Title : DHANBAD CHHAIGDA ENCROACHMENT CAMPAIGN WAS LAUNCHED