जीआरपी धनबाद एवं समाधान टीम ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान

धनबाद : समाधान टीम और जीआरपी धनबाद ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया और साथ ही वृक्षारोपण किया गया. ये अभियान रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज के नेतृत्व में शुरू हुआ. मौके पर रैल डीएसपी बिनोद कुमार महतो, डीएसपी सरौजा नंद झा, सारजेंट राज़ लकडा, रितु राज़ सिंह ,शैलेश मिश्रा उपस्तिथ थे.

Web Title : DHANBAD GRP AND SAMDHAN TEAM RUN CLEANING CAMPAIGN JOINTLY